हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत के जनसुनवाई कार्यक्रम में आई शिकायत का गुरुवार को समाधान हो गया। पीड़ित व्यक्ति को जमीन के पूरे रकबे कर कब्जा मिल गया है। पीड़ित ने आयुक्त का आभार जताया है। आयुक्त रावत के जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग दो माह पहले हिम्मतपुर चौमवाल, मोटाहल्दू निवासी हरीश चन्द्र शर्मा ने शिकायत दर्ज की। बताया कि नामूना बाजपुर निवासी प्रेम सिंह से उन्होंने 7 हजार वर्गफीट भूमि खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री व दाखिल-खारिज की कार्यवाही पूरी कर ली गई थी। लेकिन पैमाइश के दौरान 600 वर्गफीट जमीन कम पाई गई। मामले में आयुक्त ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण व पैमाइश करने पर स्पष्ट हुआ कि जमीन वास्तव में कम है। राजस्व टीम ने अभिलेखीय ...