हल्द्वानी, जनवरी 25 -- नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। आयुक्त ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर, हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के मूलभूत मूल्यों को अपनाकर, हम एक समृद्ध और समरस समाज की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। डीएम ने कहा कि नैनीताल जिले की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक धरोहर और जागरूक नागरिकों की सहभागिता जिले की सबसे बड़ी शक्ति है। इस लोकतांत्रिक मूल्यों राष्ट्रीय एकता, अखंडता और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्प लें तभी हमारे संविधान में निहित मूल्यों को वास्तविक रूप में पूरा कर पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...