रुडकी, जुलाई 14 -- अशोक नगर, ढंडेरा में भवन उद्घाटन के अवसर पर कुमाऊं संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष विजय बानी ने कहा कि समाज के लोग अब अपने सभी आयोजन भवन के अंदर ही कर सकेंगे। एक छत के नीचे बैठकर सभी एक-दूसरे से अपनी खुशी साझा कर सकेंगे। उन्होंने भूमि दान दाता मथुरा दत्त कांडपाल को धन्यवाद दिया है। समिति के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष देव सिंह सामन्त ने कहा कि आज कुमाऊं समाज के लिए वास्तव में खुशी का माहौल है। हवन के बाद समिति द्वारा भूमि दान दाता मथुरा दत्त कांडपाल और उनकी पत्नी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढंडेरा नगर पंचायत चेयरमैन सतीश नेगी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, बबलू राणा, खुशहाल सिंह पपोला, लक्ष्मण सिंह ज्याला, पूरण सिंह ज्याला, गणेश भट्ट, इंदर सिंह, बबलू राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...