नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल का बड़ा बाजार कुमाउनी शैली में विकसित किया जाएगा। लोनिवि ने बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन विभाग को भेज दिया है। 259 लाख की लागत से ये काम किया जाएगा। उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए लोनिवि ने बड़ा बाजार का कुमाउनी शैली में सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि विभाग ने पूर्व में रामसेवक सभा और सब्जी मंडी वाला 138 मीटर बाजार का हिस्सा कुमाउनी शैली में बनाया है। अब विभाग ने संपूर्ण बड़ा बाजार का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाया है। जिसमें बाजार को पत्थर लगाकर आकर्षक बनाया जाएगा। साथ ही कुमाउनी कलाकृतियों और ऐपण के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को उजागर किया जाएगा। पर्यटन विभाग के सचिव को भेजे प्रस्...