हल्द्वानी, जुलाई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर आयोजित हरेला मेला के दूसरे दिन कुमाउनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान लोक गीत, लोक नृत्य, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन्हें लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। रविवार को मेले की शुरुआत विभिन्न प्रतियोगिताओं से हुई, जिनमें बच्चों के साथ-साथ युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम को दौर शुरू हुआ। एकल व ग्रुप नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संगठनों के कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। यहां मंच संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर, अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवें...