बागेश्वर, मार्च 10 -- कौसानी के बुरांश रिसोर्ट में चल रही तीन दिवसीय 11वीं हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला के तीसरे दिन देश भर से आए अलग-अलग प्रदेशों के प्रतिभागियों ने अल्मोड़ा शहर का भ्रमण किया और वहां चल रहे होली समारोह को कैमरे में कैद किया। प्रतिभागी कौसानी से अल्मोड़ा पहुंचे और अल्मोड़ा में हो रहे होली महोत्सव की झांकी में भाग लिया। मुरली मनोहर मंदिर से यात्रा शुरू हुई और मल्ला महल होते हुए नंदा देवी पहुंची। अल्मोड़ा की होली को फोटोग्राफरों ने कैद किया ताकि यहां की होली और संस्कृति अन्य प्रदेशों तक पहुंच सके। फोटो क्लिक कार्यक्रम की मेंटरशिप चेतन कपूर द्वारा तथा उमेश गोगना द्वारा की गई फोटोग्राफी समारोह का समापन थ्रीश कपूर, गुरदास दुआ, उमेश गोगना अनिल रिशाल सिंह एवं चेतन कपूर द्वारा किया गया।

हिं...