लातेहार, जुलाई 29 -- मनिका, प्रतिनिधि। बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत कुमांडी स्टेशन के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर पुलिस बल और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सुनील कुमार (उम्र लगभग 36 वर्ष), पिता धर्मदेव राम, निवासी विश्रामपुर, पलामू के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन से गिर गया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...