जमशेदपुर, जून 1 -- मानगो कुमरूम बस्ती में नए बिजली पोल लगाने के नाम पर ठेकेदार की ओर से स्थानीय निवासियों से 3 हजार प्रति पोल की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। काम मैन्युअल तरीके से किया जा रहा था और ठेकेदार बिना किसी आधिकारिक सूचना या रसीद के शुल्क वसूल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए पूरे मामले को विधायक सरयू राय के संज्ञान में लाया। विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। लोगों में इस अवैध वसूली को लेकर आक्रोश है। वे वर्षों से बिजली जैसी बुनियादी सुविधा की मांग कर रहे थे, लेकिन अब जब काम शुरू हुआ तो उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि बिजली आपूर्ति और बुनियादी सुविधाएं जनता का अधिकार हैं, ...