जमशेदपुर, जून 22 -- गोकुलनगर में 350 परिवारों को नोटिस देने के बाद अब कुमरूम बस्ती के दर्जनभर परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को न्यू कुमरूम स्थित सरकारी स्कूल के पास बस्तीवासियों ने बैठक कर वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ चिंता जताई। बस्तीवासियों का कहना है कि विभाग द्वारा 10 से 12 घरों को अगले 5 से 10 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि तय समय सीमा के बाद मकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। बस्ती के लोगों की दलील है कि वे 25 से 40 वर्ष से यहां निवास कर रहे हैं और उनके घर वर्ष 1970-71 के सर्वे के अनुसार फॉरेस्ट एरिया के अंतर्गत नहीं आते हैं। इससे पहले भी वन विभाग ने मकान तोड़ने की नोटिस दिया था, जिसके खिलाफ अदालत ने स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) जारी करते हुए मकान न तोड़ने का निर्देश दिया था। ऐ...