बांका, अप्रैल 28 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधिबेलहर थाना क्षेत्र के कुमरी महादलित टोला में शनिवार को भोजन बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लग जाने के कारण पांच महादलितों का घर जलकर स्वाहा हो गया। इस अगलगी में रामगहन मांझी, संटू मांझी, मंटू मांझी, वीरेंद्र मांझी और खुबल मांझी का बर्तन, कपड़े, अनाज, बिछावन और नगदी सहित पांचों गहरा जलकर स्वाहा हो गया। अग्नि पीड़ित रामबतीया देवी, पुतुल देवी, अंजनी देवी, लाखो देवी और जामनी देवी ने बताया कि भोजन बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लगी और तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग की लपटों ने पांचों घरों को जलाकर स्वाहा कर दिया। आग की लपटों के फैलते ही टोला में कोहराम मच गया। चारों तरफ से लोग दौड़े, आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पानी की कमी के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया...