अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। शहबाजपुर डोर गांव से 15.29 किमी लंबे कुमराला-चकनवाला-बछरायूं मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 23.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी ने मार्ग की हालत सुधारने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव को शासन की व्यय एवं वित्त समिति की मंजूरी मिल गई है। बजट मिलते ही टेंडर प्रक्रिया जारी कर काम शुरू करा दिया जाएगा। गजरौला पुलिस चौकी से राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ कुमराला-चकनवाला-बछरायूं मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से मार्ग पर पड़ने वाले चकनवाला, सिहाली गोसाई, नगलिया, खेड़की, बहलोलपुर, रहदरा, टोकरा पट्टी समेत मंडी धनौरा तक 50 से ज्यादा गांवों के लोगों के सफर की राह आसान होने जा रही है। गौरतलब है कि मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की वजह से खासकर बारिश के बाद मार्ग की हालत खराब होने...