गोड्डा, जुलाई 7 -- मेहरमा। मोहर्रम के जुलूस में रविवार को थाना क्षेत्र के डोय कर्बला मैदान पर कुमरडीहा एवं हरिपुर के बीच हुए विवाद में जमकर ईंट पत्थर चले। एक ही समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा की निगरानी में डॉक्टर राजकुमार सील ने घायलों का उपचार किया। घायलों में ग्राम मुर्गियाचक के मोहम्मद रियाज उर्फ लड्डू (35 वर्ष), ग्राम कमरगामा के मोहम्मद रौनक (20 वर्ष), पीर मोहम्मद (65 वर्ष), तथा मोहम्मद आलमगीर (55 वर्ष), ग्राम डोय के मोहम्मद मोकिब (25 वर्ष) तथा हरिपुर के मोहम्मद उस्मान (62 वर्ष) के नाम शामिल हैं। घटना की सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर सहायक अवर ...