जहानाबाद, मई 25 -- गायत्री परिवार के तरफ से अब तक जिले में 40000 से अधिक पौधों का किया गया है रोपण पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधरोपण जरूरी मखदुमपुर, निज संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के कुमड्डी सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मखदुमपुर प्रखंड प्रमुख के पति सुबोध कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है...