मेरठ, अप्रैल 8 -- मेरठ। साइबर थाना पुलिस ने दुबई और कुबैत में बैठकर साइबर ठगी करने वाले मुजफ्फनगर के शाहपुर ग्राम तावली निवासी नौशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लिंक के माध्यम से अलग अलग खातों में चार बार में रकम ट्रांसफर कराई थी। इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। साइबर इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह ने बताया जमनानगर निवासी सुहैल खान से लिंक के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर रकम डबल करने का झांसा देकर ठगी की गई थी। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसका भाई आसिफ कुबैत में रहकर आया था। ग्राम तावली में आकर उसने साथी जमील, तालिब, आहिल, साबिर, सौमिन, शदाम व समीर आदि के साथ साइबर फ्राड करना शुरू किया। वह गांव के लोगों के खाते ख...