एटा, मई 28 -- हाईकोर्ट के आदेश से कुबेर फाइनेंस की बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने सीलकर भारत सरकार के सुपुर्द कर दिया। लोगों का पैसा डूबने के बाद यह कंपनी दिवालिया हो गई थी। इसमें काम कर रहे दुकानदारों को पहले ही जानकारी देकर बता दिया गया था। मंगलवार की दोपहर में बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई की। जीटी रोड पर कुबेर फाइनेंस के नाम से बिल्डिंग थी। इसमें इस भवन में आधा दर्जन के करीब दुकानदार अपना काम कर रहे थे। हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी किया गया था कि जिला प्रशासन इस बिल्डिंग को खाली कर सील करा दिया। मंगलवार को एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, नायब तहसीलदार, सीओ के अलावा कोतवाली नगर पुलिस कुबेर भवन पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस भवन को सील कर दिया, जो दुकानदार थे उन्हें पहले ही बता दिया जा चुका था कि ...