कुशीनगर, जुलाई 3 -- कुशीनगर। सीएमओ के सहयोग से चार जुलाई को कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से दिन के तीन बजे तक लगेगा। इसमें हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गोरखपुर चिकित्सक एवं उनकी टीम प्राथमिक जांच के बाद कैंसर से बचाव की जानकारी देगी। इसकी जानकारी कैंसर अस्पताल के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया ने दी है। उन्होंने बताया कि मरीजों को निशुल्क दवा भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...