कुशीनगर, जुलाई 7 -- कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव कटया के युवक की आर्मेनिया में शनिवार रात मौत हो गई। यह खबर रविवार की सुबह मिलते ही घर में चीख, पुकार मच गई। परिजनों ने भारत सरकार से शव को स्वदेश मंगाए जाने की मांग की है। इसके लिए परिजनों ने सांसद विजय कुमार दुबे एवं राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह से गुहार लगायी है। 38 वर्षीय सुबाष कुमार पुत्र अकलू प्रसाद डेढ़ वर्ष पूर्व रोजगार के सिलसिले में आर्मेनिया गया था। वहां की एक मैक्सिमम कंपनी में मजदूरी करता था। बताया जा रहा कि रोज की तरह शनिवार की शाम को सात बजे के करीब कंपनी से कमरे पर आया। भोजन कर रात 10 बजे अपने अन्य सह कर्मियों के साथ सो गया। सुबह होने के काफी समय बाद भी जब वह नहीं जगा तो साथ में रहने वाले सह कर्मी उसे जगाने लगे। किसी तरह की सुगबुगाहट न मिलने पर कर्मियों ने इसकी जानक...