कुशीनगर, नवम्बर 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में स्थित सिसवा रेगुलेटर के समीप नहर पटरी से गुरुवार को मानव कंकाल बरामद हुआ। आशंका जतायी जा रही है कि बरामद कंकाल पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया गांव से बीते 23 सितंबर से लापता युवक का है। युवक के पिता ने उसके अपहरण की आशंका जतायी थी, जिस पर स्वाट टीम एवं पडरौना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई। सूत्रों की मानें तो इस मामले में उठाये गये चार संदिग्धों से पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर कंकाल बरामद किया। फिलहाल कंकाल किसका है इसकी पुष्टि के लिए उसे डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी गौसे आलम उर्फ गौस मोहम्मद (26 वर्ष) पुत्र एजाजुल हक फार्मासिस्ट था जो अपने सहयोगी अनमोल कुशवाहा के साथ मिलकर आस्था हॉस्पिटल न...