मैनपुरी, जुलाई 20 -- क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर में 10 दिन से ट्रांसफॉर्मर फुंका पड़ा है। जिसके चलते गांव की बिजली व्यवस्था बाधित है। वहीं प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले मार्ग पर बिजली तार भी टूटा पड़ा है जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है। विद्यालय के समीप इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर बदलवाए जाने की मांग की है। ग्राम कुबेरपुर में 10 दिन पूर्व विद्युत ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था। ट्रांसफॉर्मर फुंकने की जानकारी ग्रामीणों ने उपकेंद्र सुल्तानगंज पर तैनात जेई को दी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। 10 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है और ट्रांसफार्मर भी नहीं बदला गया है। गर्मी में पंखा कूलर न चलने के कारण ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सबमर्सिबल बंद पड़ी हुई हैं ...