आगरा, जुलाई 4 -- नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से ब्रीथ ग्रीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुबेरपुर स्थित पूर्व डंप साइट पर किया गया, जो अब नगर निगम के निरंतर प्रयासों से एक स्वच्छ, हरित और जन उपयोगी स्थल में बदल चुकी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में योग सत्र के साथ हुई। योग प्रशिक्षकों द्वारा कराए गए 10 विभिन्न आसनों में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन यह दर्शाने का प्रतीक था कि जो स्थान कभी दुर्गंध और गंदगी के लिए जाना जाता था, वह आज शुद्ध वायु और मानसिक शांति का केंद्र बन चुका है। योग सत्र के बाद प्रतिभागियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सैकड़ों पौधे रोपे गए।...