कौशाम्बी, जून 16 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद इक्यावनी शक्ति पीठ कड़ा धाम में सोमवार को आषाढ़ मेला के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात में ही कड़ा धाम पहुंच गए थे। गंगा स्नान के बाद तीन बजे रात श्रद्धालु मां के दरबार में लाइन लगा चुके थे। पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया। इक्यावनी शक्ति पीठ कड़ा धाम में आषाढ़ मेला में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। आषाढ़ मेला में मां शीतला के दर्शन का विशेष पुण्य मिलता है। यही कारण है कि मेले में भदोही, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, रायबरेली के अलावा अन्य प्रांतों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। रविवार की शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ कड़ा धाम पहुंचने लगी थी। कड़ा धाम के गंगा घाट कुबरी घाट, कालेश्वर घाट के अलावा अन्य घ...