उत्तरकाशी, दिसम्बर 9 -- जहां विगत कुछ महीनों से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भालुओं व गुलदार के आतंक से लोग खासे परेशान हैं वन विभाग सहित पूरा प्रशासन पुरजोर रोकथाम के उपाय में लगा है। वहीं पुरोला ब्लॉक के कमल सिराईं पट्टी के कुफारा गांव में सोमवार को भालुओं का एक झुंड गांव बस्ती के नजदीक मस्ती में घूमता नजर आया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जहां एक ओर रविवार को कुफ़ारा गांव के बंगतार नामे तोक में खेतों के बीचों बीच स्वयं की जमीन में गांव के ही शूरवीर सिंह चौहान का बड़ा बेल बाघ ने मार कर अपना निवाला बनाया वंही दूसरी ओर सोमवार को कुफारा गांव के नजदीक ही बाईगाड्ड नामे तोक में भालुओं का एक झुंड आ दमका जिससे ग्रामीणों में खासी चिंता बनी है। गांव के स्याणा कमला राम सहित उपेंद्र शर्मा,कनिष्ठन प्रमुख अनिल शर्मा व भगवान सिंह ने कहा...