उत्तरकाशी, सितम्बर 29 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत आपदा प्रभावित गीठ पट्टी क्षेत्र के कुपड़ा, कुनसाला, तिर्खली मोटर मार्ग पर कुपडा खड्ड पर बने पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त होने के तीन महीने बाद भी आज स्थिति जस की तस बनी हुई है। सोमवार को यहां मोटर पुल पर चढ़ने पर क्षतिग्रस्त एप्रोच से एक पालतू मवेशी की गिर कर मौत हो गई। जबकि क्षेत्र के ग्रामीण बीते तीन महीने से इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। अतिवृष्टि के कारण जगह-जगह आई आपदा के जख्म कब भरे जाएंगे इसका कोई पता नहीं। बीती 28 जून को यमुनोत्री क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते कुपड़ा खड्ड में बने मोटर पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे इस क्षेत्र के कुपड़ा, कुनसाला और तिर्खली सहित तीन गांवों की आवाजाही बाधित हो गई थी। पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, शैलेन्द्र राणा आदि का ...