उत्तरकाशी, जुलाई 29 -- यमुनोत्री धाम के निकट स्थित गीठ पट्टी के कुपड़ा गांव में नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को भगवान शेषनाग देवता के मंदिर प्रांगण में नाग पंचमी का मेला मक्खन मिश्री का भोग लगा कर बड़े धूमधाम से मनाया गया। दूर-दूर से कुपड़ा गांव पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शेषनाग देवता के दर्शन किये तथा शेषनाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत गीठ पट्टी क्षेत्र के कुपड़ा गांव में प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी के अवसर पर स्थानीय आराध्य शेषनाग देवता का मेला आयोजित किया जाता है। मंगलवार को भी नाग पंचमी के मौके पर यहां भव्यता के साथ मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा बड़े धूमधाम से मेला मनाया गया। मेले में मेलार्थियों ने मक्खन की होली खेलकर बड़े धूमधाम से मेले का आनंद लिया। कुपड़ा गांव में शेषनाग देवता के दर्शनों...