प्रयागराज, फरवरी 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव मुकुंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि यातायात व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण यातायात व्यवस्था बदहाल हुई है। इसके कारण संगम आ रहे श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम शहरियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। महाकुम्भ मेला के पूर्व यातायात व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले अफसरों की लापरवाही की पोल खुल गई है। जिले में तैनात सम्बन्धित अधिकारियों की अनुभवहीनता व अज्ञानता के कारण शहर के अंदर व बाहर चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर में जाम के कारण अधिवक्ता,सरकारी कर्मचारी व आमनागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मुकुन्द तिवारी ने राज्यपाल से मांग की है कि प्रयागराज में खराब यातायात...