कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दारानगर की ऐतिहासिक रामलीला व कुप्पी युद्ध का शुक्रवार को समापन हो गया। कुप्पी युद्ध देखने के लिए गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी। चार चक्रों में युद्ध हुआ जिसमें मेघनाद मारा गया। शुक्रवार को बारिश की वजह से युद्ध में खलल पड़ा। रावण वध किसी तरह कराया गया। बारिश होने से आयोजकों में काफी निराशा रही। दारानगर की रामलीला की नींव वर्ष 1779 में रखी गई थी। तब से लेकर आज तक यह परंपरा लगातार निर्विघ्न रूप से जारी है। दारानगर की रामलीला व कुप्पी युद्ध की अपनी एक अलग पहचान है। कुप्पी युद्ध देखने के लिए यहां भारी भीड़ जुटती है। गुरुवार को चार चक्रों में राम व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। गुरुवार को मेघनाद का वध हुआ। लाल कपड़े में राम की सेना व काले कपड़े में रावण की सेना के बीच जमकर कुप्पी की मार हुई। एक दूसरे ...