भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम के संत स्वामी विद्यानंद बाबा का मंगलवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से संत समाज और उनके अनुयायियों में शोक हैं। स्वामी विद्यानंद बाबा लंबे समय तक महर्षि संत सेवी महाराज की सेवा में समर्पित रहे और वर्तमान में संतमत के प्रचार-प्रसार में जुटे थे। अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पदाधिकारी के निर्णय पर उनका अंतिम संस्कार आश्रम परिसर के समीप गंगा तट पर संत परंपरा के अनुसार किया गया, और स्वामी संजीवानंद महाराज ने उन्हें मुखाग्नि दी। स्वामी संजय बाबा ने बताया कि वर्ष 2000 में उन्होंने महर्षि संत शिवाजी महाराज से सन्यास वस्त्र प्राप्त किया था। उनका जन्म मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत खानपुर गांव में हुआ था। बाबा के निधन...