मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित कुपोषण केंद्र हाशिए पर आ गया है। बेहतर व्यवस्था रहते हुए भी इस केंद्र पर मार्च से लेकर अभी तक मात्र 70 बच्चे को पोषित होने के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि हर महीने 40 कुपोषित बच्चे को पोषित करने के लिए भर्ती करवाना है। मगर स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण पोषण केंद्र पर अभी मात्र दो बच्चे को पोषित करने के लिए भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि पोषित हुए बच्चे के परिजन को प्रति दिन दो रुपए के हिसाब से भर्ती बच्चे के अभिभावक को राशि देना है।यह राशि एफआरयू से मिलना है। मगर आज तक एक भी पोषित बच्चे को यह राशि नहीं मिली है । पूछने पर लेखापाल कभी फंड नहीं होने तो कभी बैंक के खाता में भेज देने को बात पोषित बच्चे के अभिभावक को बात रहे हैं। सोमवार को सुगौली से आए रामप्रीत रा...