लखनऊ, अगस्त 28 -- कुपोषण पर सख्त हुईं कमिश्नर पोषण पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण लखनऊ प्रमुख संवाददाता सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुपोषण से हुई डेढ़ साल की बच्ची की मौत की तस्वीर वायरल है। शासन-प्रशासन का ध्यान भी कुपोषित बच्चों की ओर गया है। गुरुवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक कुपोषित बच्चों को बिना देरी लोहिया या बलरामपुर अस्पताल भेजें। कमिश्नर ने शहर में कुपोषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थित मिनी पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों के उपचार और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे दोबारा कुपोषण का शिकार न हों। कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को डिस्चा...