लखीसराय, जून 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी एक स्वास्थ्य सुविधा है। जहां गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाता है। केंद्र का मुख्य उद्देश्य एक से पांच वर्ष उम्र के कुपोषित बच्चों में पोषण का प्रबंधन करना है। इसके साथ बच्चों के माता या देखभाल करने वालों को पोषण और स्वास्थ्य समस्या की पहचान करने और उनका प्रबंधन करने के लिए परामर्श के साथ सहायता प्रदान करना। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि कुपोषण की समस्या से जूझ रहे बच्चों को न्यूनतम 14 अधितम 21 दिनों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में रखा जाता है। जहां बच्चों को चिकित्सा और पोषण संबंधी देखभाल उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र में कुपोषित बच्चों को लाने के लिए जिले के सभी प्रभारी के साथ प्रखंड स्वास्थ्...