अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। कुपोषित बच्चे आखिर पोषित कैसे होंगे। जिले के उद्यमी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। जिले में संचालित 10 बड़ी कंपनियों ने सैम (कुपोषित) बच्चों के लिए धनराशि नहीं दी है। अब संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सभी कंपनियों को पत्र जारी किया है। उद्योग विभाग के अनुसार आयुक्त अलीगढ़ मंडल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिले में चिन्हित 471 सैम बच्चों के स्वास्थ्य प्रबन्धन के लिए अपनी इकाई के सीएसआर फण्ड से प्रति इकाई 28500 रुपए लगातार छह माह तक दिए जाने थे। यह धनराशि आहर से उपचार फाउण्डेशन, गौतमबुद्ध नगर को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी। लेकिन यह धनराशि संस्था को उपलब्ध नहीं करायी गई। इस पर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 इकाइयों को पत्र भेज...