बिजनौर, अगस्त 5 -- कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर समीक्षा की गई तथा वार्डवार पुन: सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। बिजनौर नगर पालिका परिषद के डा. भीमराव अंबेडकर सभागार में चेयरपर्सन इंदिरा सिंह की अध्यक्षता तथा सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी के संचालन में हुई बैठक में जुलाई माह में किये गये कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में नगर क्षेत्र में 41 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है,जिनमें 215 कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये है, चिन्हित कुपोषित बच्चों को जुलाई माह में पोषण आहार किट का वितरण किया गया था, ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार सकारात्मक बदलाव पाया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग का कोई प्रतिनिधि मौज...