बागपत, जून 3 -- शहर की सीएचसी में एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) शुरू हो गया है। इसमें कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्र के कुपोषित कमजोर बच्चों के इलाज के लिए प्राइवेट व महंगे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। परिसर पोषण पुनर्वास केंद्र तो बना हुआ था लेकिन प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं होने के चलते कुपोषित बच्चों को एडमिट नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते कुपोषित बच्चों को पोषण के लिए सरकारी अस्पताल भेजना पड़ता था। लेकिन परिसर की दो स्टाफ नर्स पूजा व पूनम को बच्चों के पोषण संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया। गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे अक्सर विशिष्ट उपचार पद्धतियों की कमी के कारण स्वस्थ नहीं हो पाते हैं। इस प्रणाली से कुपोषित (एसएएम) पीड़ित बच्चों का उपयुक्त इलाज किया जा सकेगा। इससे कुपोषित बच्चों की संख्या ...