अमरोहा, फरवरी 1 -- जिला पोषण समिति की ओर से शहर के मोहल्ला सराय कोहना में शिविर लगाया गया। इसमें कुपोषित बच्चों और उनके परिवारों को उचित देखभाल के साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि जिन वार्डों में कुपोषित बच्चों की संख्या ज्यादा है, उनमें कैंप लगाकर कुपोषित बच्चों को बेहतर उपचार के साथ परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी कवायद में सराय कोहना मे काफी संख्या में कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए। कैंप में कुपोषित बच्चों की जानकारी कर उनका वजन कर बेहतर देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...