गाजीपुर, अगस्त 29 -- गाजीपुर। जनपद में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अभियान चलाने के बाद भी कुपोषित बच्चों के आकड़ों में कमी नहीं आ रही है। गाजीपुर में 29 हजार कुपोषित बच्चें है। हर वर्ष कुपोषण बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जबकि शासन की ओर से कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पोषाहार का वितरण किया जाता है। लेकिन इस वितरण में लगातार लाभार्थियों की ओर से नहीं मिलने की शिकायते आती रहती है। लेकिन विभागाध्यक्ष इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। डीपीओ पवन यादव ने बताया कि कुपोषण में कमी लाने के लिए विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है। यदि कहीं लाभार्थी को पोषाहार नहीं मिल रहा है, इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...