सहारनपुर, जुलाई 18 -- सहारनपुर। कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि कुपोषित बच्चों की समय-समय पर जांच होती रही। इसके साथ ही उनको कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर एप पर मेजरिंग एफिशिएंसी, होम विजिट, टेक होम राशन डिस्ट्रीब्यूशन की फीडिंग और अन्य सभी घटकों की फीडिंग प्रत्येक माह शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होने संभव अभियान की फीडिंग के संबंध में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संभव अभियान में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा जब सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाएगा। तब उनके मानकों को पोषण ट्रैकर ऐप पर संशोधित किया जाए। पोषण ट्रैकर पर चिन्हित कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को वीएचएसएनडी पर लाकर उनकी स्वास्थ्य जांच और...