बुलंदशहर, अगस्त 19 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पोषण समिति की बैठक की गई। डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों की ई-केवाईसी और फेस कैप्चर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। जिले में आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों की ई-केवाई और फेस कैप्चर की प्रक्रिया की जा रही है। अभी तक सिर्फ 65 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी और फेस कैप्चर पूरे हुए हैं। मंगलवार को डीएम श्रुति ने समीक्षा के दौरान सितंबर 2025 तक आयोजित कुपोषित बच्चों को प्रबंधन का अभियान के तहत ई-केवाईसी करने के लिए कहा। अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित गंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया जाता हैं। इस अभियान को शासन की मंशा के अनुसार पूरा करने के ...