गिरडीह, नवम्बर 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभाकक्ष में शुक्रवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पोषण समन्वयक मेरी टुडू व समर प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र की पोषण सखियों को पोषण से संबंधित अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन व उनके दायित्व की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को सामुदायिक आधारित प्रबंधन हेतु दिए जाने वाली दवा की भी जानकारी दी गयी। कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। मौके पर पर्यवेक्षिका रजनी पाठक, सीता कुमारी, शीतल कुमारी, पोषण सखी ममता कुमारी, सुशीला कुमारी, नीलम कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...