मधुबनी, जनवरी 13 -- मधुबनी।अति कुपोषित बच्चों के चिन्हिकरण में देरी पर डीएम आनंद शर्मा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका के पांच दिनों का वेतन कटौती करने का आदेश दिया है।‌ मंगलवार को आईसीडीएस विभाग की समीक्षा बैठक में अति कुपोषित बच्चों की गणना रिपोर्ट जानकार डीएम हैरान रह गए। उन्होंने आदेश दिया कि जिन महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अब तक अपने क्षेत्र के एसएएम बच्चों का विश्लेषण कर संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई है उनके 5 दिनों के मानदेय में कटौती करें। डीएम ने रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के विरुद्ध चयन मुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने का भी आदेश दिया । कार्यालय कार्यों में तेजी लाने के लिए यह भी निर्देश दिया कि जहां लिपिक या प्रधान लिपिक के पद रिक्त हैं वहां अन्य योग्य कर्मियों को प्रभ...