पूर्णिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवजात शिशुओं की समय के शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होने पर संबंधित बच्चों को कुपोषित बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे बच्चों की शुरुआत में ही समय करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजते हुए आवश्यक चिकित्सकीय सहायता और पोषण सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुपोषित करने के लिए सभी प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के सीडीपीओ के साथ एकदिवसीय समीक्षा बैठक मंगलवार को राजकीय चिकित्सिका महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी प्रखंड अधिकारियों को कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान करते हुए उन्हें परिजनों के साथ पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने की जानकारी दी गई। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को सुरक्षित करने के लिए शिशु ...