पाकुड़, दिसम्बर 24 -- महेशपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर स्थित कुपोषण उपचार केंद्र का बुधवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र वार्ड में छह बच्चे एडमिट पाए गए। जिनका उपचार चल रहा था। बीडीओ ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी तथा एएनएम को कुपोषित बच्चों के खान-पान तथा दवा पर विशेष रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल तथा ठंड से बचाव को लेकर विशेष रूप से ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। निरीक्षण के वक्त बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सीएचसी के बीएएम शैलेस कुमार सहित एएनएम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...