पूर्णिया, मई 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर कई कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। टीबी के खात्मे के लिए जहां अधिक से अधिक जांच के लिए जिले में जांच केन्द्र बढ़ाए गए हैं, वहीं सरकारी संस्थान के साथ- साथ निजी चिकित्सा संस्थानों से भी टीबी की जानकारी के लिए अब नोटिफिकेशन हो रहा है ताकि ऐसे रोगी को भी सरकार की ओर से दी जानी वाली लाभुकों को सहायता का लाभ मिल सके। इसी दिशा में अब सरकार की ओर से नए निर्देश में कुपोषित बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच टीबी स्क्रीनिंग पर जोर दिया जा रहा है। ताकि टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम को तेजी से अंजाम दिया जा सके। यक्ष्मा विभाग के डीपीएस राजेश शर्मा बताते हैं कि सरकार की ओर से अभी नए निर्देश मिले हैं। इस निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड क्षेत्र के च...