अररिया, मई 8 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। टीबी एक गंभीर संक्रामक रोग है। यह मुख्य रूप से हमारे फेफड़ों को प्रभावित करता है लेकिन टीबी के बैक्टीरिया हमारे शरीर में नाखून व बाल को छोड़ कर शेष सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि यह रोग किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। लेकिन कुपोषित बच्चे इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील माने जाते हैं। यह बातें सीएस डॉ. केके कश्यप ने कही। उन्होंने कहा कि गरीबी व अशिक्षा सहित अन्य कारण जिले में कम उम्र के बच्चों के लिये दोहरी चुनौती पेश करता है। कुपोषित बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इस कारण उनका शरीर टीबी के बैक्टीरिया का सामना नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चे आसानी से रोग का शिकार बनते हैं। टीबी पीड़ित पांच में एक बच्चा गंभीर रूप से कुपोषित: जिला टीबी समन्वयक दामोदर शर्मा ने डब्...