लोहरदगा, मई 24 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभगार में आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य सहियाओं का एक दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जून माह से समर कैंप लगाया जायेगा। जिसमें कुपोषित बच्चों की पहचान करनी है। कुपोषित बच्चे की जांच आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार देते समय करें। बच्चा कितना रुचि से साथ पोषण आहार ग्रहण कर रहा है। बच्चे की हर गति विधि पर ध्यान दें और वजन जांच करें। कुपोषण होने पर घर में ठीक होने जैसी स्थिति है तो घर में रखें और चार माह तक उसका बेहतर देख भाल करें उसके बावजूद सुधार नहीं होता है। तो पुनः चार माह और उस बच्चे में ध्यान दें। साथ ही अन्य कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सूची तैयार करें और सभी का पंजीयन ...