गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बच्चों के पोषण सुधार को लेकर जिले में चलाए जा रहे संभव अभियान और मिशन खिलखिलाहट को मजबूती देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाश्वत त्रिपुरारी ने बच्ची को गोद लिया है। बुधवार को सीडीओ सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित गोद ली गई कुपोषित बच्ची आन्वी पासवान के घर पहुंचे। परिजनों से उसका हाल जाना और परिवार को पोषण पोटली प्रदान की। आन्वी की उम्र महज एक वर्ष दो माह है, वजन 6.9 किलोग्राम और लंबाई 75 सेमी है। उसके पिता अशोक पासवान प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि मां गंगोत्री गृहिणी हैं। बच्ची की स्थिति को देखते हुए सीडीओ ने उसकी मां को विशेष पोषण पोटली दी, जिसमें दाल, दलिया, तेल, मूंगफली, सोया बड़ी, सहजन और फल शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने परिवार को नियमित रूप से पोषक आहार देने और स्वास्थ्य पर विशेष ध...