पलामू, जून 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में बुधवार को घोर कुपोषित कोरबा महिला का चुनौतीपूर्ण प्रसव कराया गया। गाइनोकोलॉजिस्ट विभाग और अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से प्रसव संभव कराया गया। रामगढ़ अंचल की 18 वर्षीय महिला आदिम जनजाति समुदाय की है। प्रसव वेदना होने पर महिला को गांव से सटे गढ़वा जिले के एक पीएचसी में ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। महिला को यहां आने के बाद उसके शरीर में मात्र 3 ग्राम खून मौजूद था। विभागीय डॉक्टरों को प्रसव कराने में असहजता महसूस हुई। एमआरएमसीएच प्रबंधन ने तत्काल 2 यूनिट ए खून मुहैया कराया और विभाग के संबंधित डॉक्टरों को प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया। गाइनोकोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति के बावजूद कड़ी परिश्र...