हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण माह की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीडीओ अनामिका ने बाल विकास विभाग को जनपद में चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण साथ ही गर्भवती महिलाओं का नियमित एनीमिया जांच और स्वास्थ्य परीक्षण करवाने को निर्देशित किया। सीडीओ ने पोषण ट्रैकर एप में सुधार करने को कहा। साथ ही पंजीकृत लाभार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर अंकित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से चिन्हित अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की प्रोफाइल तैयार करते हुए उनके माता-पिता की काउंसलिंग करने को कहा। सीडीओ ने पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पानी के कनेक्शन दिए जाने को कहा। इस दौरान बैठक में...