बोकारो, सितम्बर 19 -- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से गुरूवार को उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने संयुक्त रूप से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ चास एवं बेरमो अनुमंडल के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मोहल्ला, हाट - बाजार में भ्रमणशील रहकर लोगों को कुपोषण एवं सही पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि वर्तमान समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है। कुपोषण के कुचक्र को तोड़ना है। हम सभी को चाहिये कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों क...