अयोध्या, अप्रैल 21 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल तहसील में राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत हो गई है। यह अभियान बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान मे कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्टंटिंग,कम या ज्यादा वजन की समस्या और एनीमिया को कम करना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इसे जन आंदोलन का रूप दे रहा है। इस दौरान शनिवार को सोहावल में सातवें पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम सोहावल अभिषेक कुमार सिंह ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण थीम पर रंगोली बनाई। कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। इस दौरान स्टॉल में शाला पूर्व शिक्षा सामग्री,एनीमिया रोकने के लिए हरी सब्जियां,प्रोटीन वाली दालें और पोषण संबंधी जानकारी दी गई...