गुमला, अप्रैल 30 -- भरनो, प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय भरनो में मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से 130 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मानव मिति उपकरण वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा की देखरेख में हुआ। मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज़ाहिद अख्तर ने कहा कि इन उपकरणों का सही उपयोग कर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें उपचार केंद्र भेजना जरूरी है,ताकि जिले को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक बिपिन सिंह ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को 50% तक कम करना हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में उर्मिला देवी समेत सभी सेविकाएं मौजूद रहीं। यह पहल कुपोषण और स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...